सुखपुरा(बलिया)। कस्बे में शनिवार को अनूप सिंह महिला महाविद्यालय का शिलान्यास हुआ. पं.तारकेश्वर उपाध्याय के देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शीला सिंह ने शिलान्यास किया.
इह मौके पर प्रबंधक अभिलाष सिंह ने कहा कि नारी घर की लक्ष्मी होती है. उसकी बदौलत ही परिवार संस्कारवान बनता है. और उसका विकास होता है. कहा कि मां-बाप जन्म देते हैं लेकिन बच्चों की दिशा अच्छे विद्यालय और शिक्षक तय करते हैं.
कहा कि सूबे की सरकार शिक्षा के प्रति काफी संवेदनशील है. कहा कि विद्यालय वह मंदिर है जहां से ज्ञान रूपी प्रकाश प्राप्त होता है. इस मौके पर डा. संजय सिंह, दीपक सिंह, शिवजी,जितेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, सुनील सिंह, बड़े लाल ,छोटे लाल आदि लोग उपस्थित रहे.