पुरानी पेंशन बहाली मंच 21 जनवरी को DM दफ्तर के सामने देगा धरना

बलिया। पुरानी पेंशन की माँग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली मंच एक बार फिर आन्दोलन की राह पर है. इसके पूर्व दो माह पहले ज़ोरदार आन्दोलन चला था. जिसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें शिक्षक-कर्मचारी प्रतिनिधि भी थे. लेकिन वह कमेटी किसी सम्मानजनक निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पाई. अब आन्दोलन के दूसरे चरण में 21 जनवरी 2019 दिन सोमवार को ज़िलाधिकारी कार्यालय पर मंच के सभी घटकों द्वारा धरना दिया जाएगा. उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय ‘कान्ह जी’ ने दी है. उन्होंने जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों से धरना सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर आन्दोलन को सफल बनाने का अपील किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE