रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के माधोपुर ग्राम में मंसूरी समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मंसूरी समाज के उत्थान पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जनाब मुस्ताक अली मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज के मान-सम्मान के लिए संगठित होकर ही राजनीतिक अधिकार हासिल कर सकता है. कहा कि संगठन मंसूरी समाज के समस्याओं के समाधान के लिये कृत संकल्पित है. उन्होंने सगठन के विस्तार के लिये ब्लाक अध्यक्ष एजाज मंसूरी को चयनित किया. प्रदेश महासचिव मैनुद्दीन मंसूरी समाज के लोगों को बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया. शिक्षा के बल पर समाज का विकास संभव हो सकता है. इस मौके पर शहादत अली अंसारी, असगर मंसूरी, मास्टर इसराइल मंसूरी, असलम मंसूरी, अजीज, वाहिद मंसूरी, असगर मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युसूफ मंसूरी एवं संचालन रेयाज अहमद मंसूरी ने किया.