डीएम के सख्त तेवर, बिजली बकायेदारों की अब खैर नहीं
बिल भुगतान नहीं किया तो होंगे गिरफ्त में, सख्ती से होगी वसूली की कार्रवाई
बलिया। बिजली बिल के बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए अब सख्ती बरती जा रही है. जिलाधिकारी भवानी सिंह के निर्देश पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने दर्जन भर राजस्व कर्मियों संग रविवार को छह बकाएदारों के यहां छापेमारी की. एक प्रतिष्ठान से 5 लाख की वसूली भी की, लेकिन पांच बकाएदार फरार मिले. तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि 48 घंटे के अंदर फरार बकायेदार गिरफ्त में हो जाने चाहिए.
20 लाख के बकाएदार स्टेशन चौक रोड पर स्थित सिटी मॉल के यहाँ छापेमारी के दौरान जब माल सील करने की नौबत आई तो मैनेजर ने पांच लाख का चेक तत्काल दिया. तहसीलदार ने हिदायत दिया कि तीन दिन के अंदर शेष बकाए का भुगतान भी अनिवार्य रूप से कर दें. गोपालपुर सहरसपाली में गीता फैक्ट्री के नाम 12 लाख का बकाया है. जब वहां तहसीलदार की टीम गई तो फैक्ट्री बन्द मिली और जमीन भी बिक जाना बताया गया. तहसीलदार ने जमीन के मालिक से बात की. साथ ही बकाया भुगतान नहीं होने की दशा में जमीन की नीलामी कराने की बात कही. बीएन सिंह फाइनेन्स कम्पनी मालगोदाम रोड का 5 लाख 42 हजार बकाया है. लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला. यही स्थिति 5.27 लाख के बकाएदार शिवप्रकाश सिंह ओकडेनगंज और 5.5 लाख के बकाएदार रणधीर सिंह के यहां मिली. खलीलपुर सागरपाली के 5 लाख 20 हजार के बकाएदार इलाकार अहमद के यहाँ भी टीम गई तो मौके से बकाएदार गायब मिले. तहसीलदार गुलाब चंद्र ने बताया कि इन सभी बकायेदारों को ट्रेस किया जा रहा है. जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि 48 घंटे के अंदर इन बकाएदारों के नहीं मिलने पर नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. बताया कि यह अभियान अब लगातार चलेगा. बिजली बिल का बकाया वसूली करने के लिए नोटिस, कुर्की जैसी कार्रवाई भी होगी.