सारंगपुर में छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ा 23 पैकेट सार्वजनिक वितरण का खाद्यान्न

बांसडीह(बलिया)। रविवार को बांसडीह पुलिस ने सारंगपुर में छापा मारकर जमाखोरी कर रखे गए 23 बोरी खाद्यान्न पकड़ा है, साथ ही कोटेदार के गोदाम को भी पुलिस ने सील कर दिया. उपजिलाधिकारी ने खाद्यान्न को जब्त करने का निर्देश दिया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को किसी प्रकार से सारंगपुर में गोरख नाथ बिन्द के घर पर सरकारी खाद्यान होने की सूचना मिली. प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी समेत पूर्ती निरीक्षक राहुल भारती को दी. सूचना पाकर मौके पर सारंगपुर पहुँचे उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और पूर्ति निरीक्षक राहुल भारती ने कोटेदार चन्द्रमा यादव के गोदाम को सील कर दिया और गोरख नाथ बिन्द के घर से खाद्यान बरामद कर कोतवाली ले आये. इस बाबत पूछने पर उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक व पुलिस को कोटेदार के खाद्यान्न की दुकान को सील करने और स्टॉक चेक करने व खाद्यान्न को कोतवाली में ले आने के निर्देश दिए गए हैं. गलत पाए जाने पर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’