30 माह का बकाया, प्रेरकों ने दिखाई ताकत

बलिया। बलिया के समस्त शिक्षा क्षेत्रों से भारी संख्या में एकत्र हुए प्रेरक शुक्रवार को टाउन हाल स्थित क्रांति मैदान से विशाल रैली निकाले. कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना सभा की.

टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल जिले के शिक्षा प्रेरकों ने अपनी ताकत शुक्रवार दिखाई
टाउन हाल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल जिले के शिक्षा प्रेरकों ने अपनी ताकत शुक्रवार दिखाई

इसे भी पढ़ें – विधानसभा में उठा प्रेरकों के बकाया मानदेय का मामला

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला अध्यक्ष सत्या सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि लोकसभा और विधानसभा में बैठे माननीयों ने अपनी वेतन व भत्ता को मेजे थपथपा कर पास करवा लिया और प्रेरकों का मानदेय तीस माह से बकाया है. जो श्रम कानून का उल्लंघन है. प्रधानमंत्री मोदी जी न्यूनतम मजदूरी रुपये 350 निर्धारित करने की बात कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर प्रेरक रुपये 2000 प्रतिमाह यानि 66. 66 रुपये प्रतिदिन की दर पर काम कर रहे हैं, तो भी मजदूरी समय से सुलभ नहीं है. यह दोहरी नीति का द्योतक है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा प्रेरकों ने कैबिनेट मंत्री से लगाई गुहार

उन्होंने प्रेरकों का मानदेय 2000 से बढ़ाकर कम से कम 15,000 करने की मांग सरकार व शासन से की है. जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह व जिला मंत्री खुशहाल राम ने 8 सूत्री मांगों को वाजिब ठहराते हुए 30  माह से लंबित बकाए वेतन का भुगतान करने की मांग की है. प्रेरकों की अन्य मांगों में आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश तथा महिला प्रेरकों को प्रसूति अवकाश देने की मांग शामिल है. प्रेरकों ने अपने ब्लॉक समन्वयकों का बकाया समस्त मानदेय का एकमुश्त भुगतान कार्यालय प्रबंधन तथा मास मोबिलाइजेशन की धनराशि एकमुश्त मुक्त करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं

चेताया है कि अन्यथा की स्थिति में संगठन निर्णायक संघर्ष करने को बाध्य होगा. धरना सभा को बृजेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, धीरज राय, वीरेंद्र सिंह, डॉ. घनश्याम चौबे, अनिल सिंह, जितेंद्र यादव, कृष्ण कुमार शर्मा, राधेश्याम मौर्य, विजय प्रसाद, शंभू यादव, रामजी यादव, वीरेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, छोटेलाल, सुरेंद्र गुप्ता, राम जी वर्मा, शिवदयाल पांडेय, अजीत पाठक, कन्हैया दुबे, पुरुषोत्तम सिंह, पूनम सिंह, पूनम यादव, रंजना सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता अमरजीत सिंह व संचालन शिवदयाल पांडेय ने किया.

इसे भी पढ़ें – साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं शिक्षा प्रेरक

उधर, संतकबीर नगर के प्रेरकों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय/माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को राज्य कर्मचारी घोषित करने और मानदेय संतोषजनक देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. इसमें जिला के तमाम प्रेरक शामिल रहे. जिसमे जिला संगठन मंत्री सुभाष मोर्य, जिला प्रभारी उदयभान, जिला उपाध्यक्ष रामहित चौहान, जिला मीडिया प्रभारी  योगेश श्रीवास्तव के अलावा रामरूप यादव, मेघनाथ, अनिल, सुनील रेनू, अंजू, मनोज आदि प्रेरक इस मौके पर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – समायोजन से वंचित 418 शिक्षा मित्र मायूस

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’