सिकंदरपुर(बलिया)। अब जाकर किसानों की व्यथा प्रशासनिक कानों में पड़ी है. नहरों में पानी नहीं आने को लेकर लगातार हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने रजवाहा का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि मानक के अनुसार नालों की सफाई के साथ ही दोनों तरफ के बन्धों को मजबूती के साथ बांधा जाए. जिससे कि नहर में पानी आने पर पानी का रिसाव न हो सके, और किसानों का नुकसान न हो. कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाते हुए हर जगह तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान उन्होंने सिवानकला, हथौज, खेजुरी, सहित आधा दर्जन जगह पर नहरों का निरीक्षण किया. वहां मौजूद कर्मचारियों को नहर के सिल्ट एवं उगे घास फूस की सफाई का निर्देश दिया, ताकि खेतों तक पानी आसानी से पहुँच सके. जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें. एसडीएम के साथ तहसीलदार जितेंद्र सिंह सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे.