पेड़ से टकराई डीसीएम, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित संवरा गुरगुज गेट के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में डीसीएम के चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाते समय दोनों युवकों की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें – लुधियाना में हादसे में गई शिवपुर दसहा के युवक की जान

हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. गाजियाबाद से पाइप लाद कर डीसीएम बलिया जल निगम में जा रहा था. इसी दौरान गुरगुजपुर गांव के समीप यूकेलिप्टस पेड़ से डीसीएम जा टकराई.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह की जान गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ डीसीएम पर ही गिर गया. पेड़ गिरने की वजह से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही उसमें बैठे ड्राइवर सूर्य प्रकाश (35) पुत्र सुखराम व खलासी केशव राम (19) पुत्र परशुराम निवासीगण निधान का पुरवा, थाना अयोध्या, जनपद फैजाबाद गाड़ी में ही बुरी तरह से फंस गए.  आस पास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर एवम् खलासी को गाड़ी से बाहर निकाला. आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा. हालांकि दोनों युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिए.

इसे भी पढ़ें – सिहांचवर में खून में सनी सड़क, दो की ठौर मौत

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’