सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्रीय जन संपर्क एवं भ्रमण कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने बताया कि समय से सरकारी धान क्रय केंद्रों के संचालन ना होने से किसान मजबूरन अपना धान ओने पौने दाम पर व्यापारियों को बेच रहे हैं. जिसे प्रति क्विंटल किसान को ₹300 से ₹400 कम कीमत मिल रही है. पूरे पैसे का भुगतान भी एकमुश्त व्यापारी नहीं कर रहे हैं. पूर्व मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन की लापरवाही एवं विभागीय अधिकारियों की धान मिल मालिकों के साथ गांठ के कारण क्रय केंद्र चालू नहीं किए जा रहे हैं.
राजधारी सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर धान क्रय केंद्रों को बड़े पैमाने पर यथाशीघ्र चालू कराने तथा सरकार की छवि को खराब करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दंडित करने की मांग की है.