बलिया। खेत में निराई गुड़ाई करते वक्त करेंट की चपेट में आकर बृहस्पतिवार को दंपति गंभीर रूप से झुलस गए. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पति ने दम तोड़ दिया. पत्नी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें – नवानगर में करेंट ने ली युवक की जान
बताया जाता है कि मूलतः हल्दी के मनोज कुमार (32) रहने वाले हैं. बाढ़ के दौरान विस्थापित होने के चलते वे बेरुवारबारी अपनी रिश्तेदारी में चले गए थे. बृहस्पतिवार को मनोज पत्नी के साथ खेत में निराई गुड़ाई कर रहे थे. इसी दौरान वे खेत में ही लगे बिजली के खंभे के संपर्क में आ गए. उसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था.
इसे भी पढ़ें – करेंट से आशा बहू समेत तीन ने दम तोड़ा
उन्हें खंभे से चिपका देख पत्नी उऩ्हें बचाने गई. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. आसपास के लोगों ने दंपति को गंभीर रूप से झुलसे अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान मनोज कुमार की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी संगीता की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मनोज कुमार के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें – करेंट की चपेट में आए किशोर की मौत, दो महिलाएं झुलसीं