रसड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष टीम की औचक चेकिंग
रसड़ा(बलिया)। सहायक मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक के निर्देशन में चीफ टीटीआई अरूण कुमार की विशेष टीम ने बुधवार की सुबह अचानक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर प्लेटफार्म पर घूमते हुए 11 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. विशेष टीम के साथ एक दर्जन टीटी, आरपीएफ के अधिकारी व लगभग दो दर्जन सुरक्षा कर्मियों ने प्लेटफार्म के चारो. तरफ से घेरकर चेकिंग की. पकड़े गए लोगों में अधिकांश बिना प्लेटफार्म टिकट के थे, जो अपने परिजनों को छोड़ने आए थे. 3080 रुपये की वसूली कर इन्हें छोड़ दिया गया.