टीडी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान बवाल, फायरिंग

बलिया। जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान हुई फायरिंग में कुछ लोग घायलहो गए. गौरतलब है कि बलिया जिले के इन कॉलेजो में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है- कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज (दुबहर), अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज (दुबे छपरा), श्री बजरंग पीजी कॉलेज (दादर आश्रम, सिकंदरपुर), सतीश चंद्र कॉलेज (बलिया), कुंवर सिंह पीजी कॉलेज (बलिया), मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज (बलिया), मथुरा पीजी कॉलेज (रसड़ा) और सुदिष्टपुरी पीजी कॉलेज (रानीगंज, बैरिया). 

टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान गुरुवार को दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर ईंट-पत्थर चले. इस दौरान फायरिंग की  भी सूचना है, गोली लगने से एबीवीपी समर्थक आनंद राय (20) पुत्र योगेश राय, निवासी माल्देपुर घायल हो गए. वहीं विक्की राय (22) निवासी सिकंदरपुर और संदीप पांडेय (20) निवासी जनाड़ी भी घायल हो गए.  गोली चलने की सूचना से अफरा तफरी मच गई.

दूसरी तरफ प्रतिद्वंद्वी खेमे ने  भाजपा कार्यालय पहुंच कर पथराव भी किया. इसके चलते वहां बैठे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज में विलंब होने का आरोप लगाते हुए समर्थकों ने हंगामा कर दिया. उधर, घटना की सूचना पाकर जिले के सांसद भरत सिंह,  बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह घायलों का हाल जानने पहुंचे. आनन्द राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया है. वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई  करते हुए हमलावरों में से एक आरोपी शक्ति सिंह पुत्र बेचू सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गिरफ्तार आरोपी युवक टीडी कालेज का छात्र भी है नही. दूसरी तरफ मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शक्ति सिंह का कहना है कि अगरसंडा निवासी एक युवक से उसका पुराना झगड़ा है, जिसने पीछे से उसकी कमर में कट्टा खोंस दिया और हल्ला कर पुलिस से पकड़वा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’