छापेमारी कर अपमिश्रित शराब बनाने की दो भट्ठियाँ जमींदोज की

शराब व लहन किया नष्ट, बनाने व बेचने वाले भागने में सफल, उपकरण किया बरामद

सिकंदरपुर(बलिया)। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी द्वाराअपने सहयोगी निरीक्षक समर बहादुर सिंह व हमराहियों के साथ ग्राम लीलकर में जाकर दबिश दिया. दबिश के दौरान दो भठ्ठियों को नष्ट किया तथा 200 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब बरामद किया गया. इस दौरान शराब बनाने व बेचने वालै दियारा क्षेत्र में सरपत और उबड़ खाबड़ नदी के किनारों के रास्ते भाग निकले.

मौके से 10 ड्रम में तैयार करीब 2000 लीटर शराब व लहन मौके पर नष्ट किया गया. 20 लीटर कच्ची अप मिश्रित कच्ची नाजायज शराब एक पीपा में लेकर मौके से शराब बनाने के उपकरण आदि लाया गया.

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिकंदरपुर में धारा 60 क च छ/ 63 आबकारी अधिनियम व 272 /273 भा.द.वी. का अभियोग पंजीकृत कर के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान मौके पर से काफी मात्रा में यूरिया, नौसादर व फिटकिरी तथा गुड व महुआ भी बरामद किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’