रामगढ़(बलिया)। गंगा के कटान से बेघर हुए कटान पीड़ित बुधवार को कांग्रेस नेता विनोद सिंह के नेतृत्व में पचरुखिया ढाले पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. इस दौरान कटान पीड़ितों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि शासन के ढुलमुल रवैया के चलते आज तक हम लोंगो को छप्पर नसीब नही हो सका. इतना ही नही जब तक हम पीड़ितों को आवास नही मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
बतादें कि शासन स्तर से सपा के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व इंटक नेता विनोद सिंह के प्रयास से बेलहरी ब्लॉक में कुल 458 मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पांच ग्राम सभाओं में आवास बनाने की स्वीकृति मिली है. लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह योजना धरातल पर मूर्त रुप नही ले पा रही है.
धरना स्थल पर घंटों देर से पहुँचे बेलहरी ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीओ पंचायत राजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर कटान पीड़ितों की समस्या को सुना, और बताया कि ग्राम सभा बेलहरी में 91, दिघार 108, गंगापुर 109 बलिहार 50, मझौवा 100 , कुल 458 मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ है. जल्द आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. तब जाकर कटान पीड़ितों ने धरना समाप्त किया. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दीघार दिलीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह ‘बुई’, ग्राम प्रधान गंगापुर श्याम कैलाश, ग्राम प्रधानप्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, विनय सिंह, निर्मल खरवार, पार्वती देवी, उषा देवी, तेतरी देवी आदि रहे.