बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। फेफना विधानसभा क्षेत्र के बसपा पदाधिकारियो की बैठक सोमवार को नरेंद्र कुमार धुसिया की अध्यक्षता में स्थानीय सब्जी मण्डी में हुई. बैठक में तीन जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन और कैडर समीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई. बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष संतोष राम तथा फेफना विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अभिराम सिंह दारा ने बताया की तीन जुलाई को फेफना के सब्जी मण्डी में ही दस बजे क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों को जुटने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मिशन 2017 को फतह करने के लिए बसपा कार्यकर्ताओ को अब स्वतः ही गतिशील होना होगा. इस अवसर पर सुधीर तिवारी, संजय चौहान, हीरालाल कौशल, दिग्विजय सिंह, गामा राम, हीरालाल राजभर, सुनील भारती, संजय भारती, अखिलेश राम, शिव जी कुशवाह, राजेंद्र राम, मुन्ना राम, अशोक आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:नारद समर्थकों ने भी किया खुशी का इजहार
यह भी पढ़ें:बलिया को बक्सर से जोड़ने की रेलवे की कवायद
लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलिया लाइव के फेसबुक पेज को लाइक करें.
ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive को फॉलो करें.