बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गांव में सोमवार को राशन बांटने के दौरान बाढ़ पीड़ितों के हमले में हल्दी थाने का एक सिपाही और लेखपाल घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें – नीरज शेखर ने सुनीं बाढ़ से विस्थापितों की पीड़ा
बताया जाता है कि पात्र व्यक्तियों की सूची में लेखपाल राजेश्वर पांडेय ने 430 लोगों का नाम दर्ज किया था, परंतु जिला मुख्यालय से 100 लोगों का ही राशन मौके पर पहुंचा. इस वजह से बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हो गए. तू तू मैं मैं के बाद वे सीधे हमला बोल दिए. इस घटना में हल्दी थाना का एक सिपाही और लेखपाल राजेश्वर पांडेय घायल हो गए. घटना की सूचना ही मिलते सदर उप जिलाधिकारी, हल्दी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए. सबने समझा बुझा कर मामला शांत किया. लेखपाल राजेश्वर पांडेय की तहरीर पर गंगापुर के तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें – आत्मदाह की कोशिश, इलाज के दौरान मौत
उधर, नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के राम अवध यादव अपनी दो भैस लेकर रिश्तेदारी मे जा रहे थे. चान्दनाला के पास पहुंचने पर पानी देख उसमे उतरीं भैंसे तेज बहाव के चलते बहने लगी. आगे जाकर पुल में फंसने पर उनकी मौत हो गई. दोनों भैंसों ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें – सती मंदिर पर मजदूर कामगारों का प्रदर्शन 2 को