रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के कौलेन पाण्डेय के टोला निवासी जीवितपुत्रिका व्रतियों से भरा आटोरिक्शा मंगलवार की सायं मिडिल स्कूल के पास एक बकरी को बचाने के प्रयास में पलट गया. दुर्घटना में चार महिलाएं घायल हो गयी. ये व्रती रेवती बस स्टैंड से सहतवार चैनराम बाबा पोखरा में स्नान करने जा रही थी. इस घटना में 50 वर्षीया उर्मिला पत्नी मंगरु, इनकी बेटी दुबहड़ थाना क्षेत्र के ओझवलिया निवासी कुंती पत्नी मुन्ना, 40 वर्षीया प्रभावती पत्नी विरेंद्र तुरहा, 45 वर्षीया शिवकुमारी पत्नी संतोष घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने सभी घायल महिलाओ को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार कर शिवकुमारी व प्रभावती को बलिया रेफर कर दिया.