सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में हुआ पानी टंकी का लोकार्पण

दुबहड़(बलिया)। सांसद भरत सिंह एवं सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार की देर शाम सांसद आदर्श गांव ओझवलिया में पानी टंकी का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया. सर्वप्रथम ओझवलिया ग्राम प्रधान विनोद कुमार दूबे ने मुख्य अतिथि सांसद भरत सिंह एवं सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला आदि को माल्यार्पण कर स्वागत किया. मुख्य अतिथि द्वय द्वारा लोकार्पण स्थल पर विधिवत पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद भरत सिंह ने कहा कि हिन्दी के देदीप्यमान, मूर्धन्य विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव को गोद लेकर मुझे गौरव की अनुभूति होती है. जब से ओझवलिया गांव को आदर्श गांव के रुप में घोषित किया गया है. तब से यहाँ विकास की गंगा बह रही है.

सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के 60-70 वर्षों के शासनकाल में किसी ने भी ग्रामीणों के शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया था. लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने गांव के अंतिम व्यक्ति को भी श्रेष्ठ मानते हुए उनके लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने की दिशा में जोर शोर से कार्य कर रहे हैं. गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं लाकर जमीनी स्तर पर फलीभूत किया जा रहा है. उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में सांसद भरत सिंह का हाथ मजबूत करने की उपस्थित लोगों से अपील की.

इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियंता कायम हुसैन, प्रमोद मिश्रा, प्रधान मंडल संघ अध्यक्ष विमल पाठक, प्रधान सुनील सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रेमप्रकाश सिंह पिन्टु, रजनीश पांडेय, मोहन जी दूबे, रीता वर्मा, पप्पू सिंह, वशिष्ठदत्त पांडेय, वशिष्ठ सोनी, बबलू सिंह, हनुमान प्रसाद कुशवाहा, अवधेश सिंह, दीनदयाल वर्मा, चीकू सिंह, अशोक सिंह, राजीव पांडेय, नागेश्वर सिह आदि उपस्थित थे. संचालन भाजपा महामंत्री प्रमोद पांडेय एवं आभार प्रकट आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबंधक सुशील द्विवेदी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’