हादसा के बाद चालक फरार
सिकंदरपुर(बलिया)।बिल्थरारोड मार्ग पर नवानगर गांव के समीप गुरुवार के 11 बजे दिन में यात्रियों से भरी मैजिक असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. जिस समय मैजिक पलटी उस समय बरसात हो रही थी, और मैजिक में 14 यात्री बैठे हुए थे. गनीमत यह रहा की सड़क के किनारे जो गड्ढा था वहां पर झाड़ झंकार बहुत ही ज्यादा था. मैजिक पर बैठे हुए सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए. कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई और दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए. घायलों को समीप के अस्पताल में पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मैजिक का स्पीड बहुत तेज थी, चालक मैजिक छोड़ कर फरार हो गया.