

बलिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत सीडीओ बद्रीनाथ सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने सभी 17 विकासखंडों के जाने वाले स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्रा, जिला पंचायत राजाधिकारी शेषदेव पांडेय भी मौजूद थे.
ये वाहन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में जाकर खुले में शौच नहीं करने को जागरूक करेंगे. स्वच्छता संबंधी प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे. इस दौरान डीपीसी शैलेश ओझा, इसरार अहमद, संदीप गुप्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन बलिया तथा पंचायतीराज विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे.
