बलिया निवासी सीआईडी हवलदार की छपरा में चलती ट्रेन से गिरने से मौत

छपरा। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरने से छपरा जंक्शन पर रविवार को सीआइडी के हवलदार ओमप्रकाश तिवारी (58 साल) की मौत हो गई. वह उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव के रहने वाले थे. वे डाक लेकर पटना जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

ओमप्रकाश तिवारी अपराध अनुसंधान विभाग के अंतर्गत डीसीबी शाखा छपरा में तैनात थे. उनके सहकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें डाक लेकर पटना जाना था. वे छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे. वे रवाना हो रही छपरा-वाराणसी सवारी गाड़ी में चढ़ गए, लेकिन जब गलती का अहसास हुआ तो वे चलती गाड़ी से उतरने लगे. इसी क्रम में गिर गए.

जीआरपी के जवानों एवं रेल कर्मियों ने उन्हें तुरंत रेल अस्पताल पहुंचाया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन व संबंधित अधिकारी भी वहां पहुंच गए.

चलती ट्रेन से वे उतरने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान उनका पैर फिसल गया. वे नीचे गिर गए. अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया – सुमन प्रसाद सिंह (जीआरपी प्रभारी)

CID’s Havaldar belongs to Dokati, Ballia, dies due to falling from train in Chapra

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’