पकड़िया ताल में अज्ञात का शव मिलने से सनसनी

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग के सामने पकड़िया ताल में रविवार दोपहर एक शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आस पास कै ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसी बीच किसी ने प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी. मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को देवाकरपुर के महुआबाग स्थित पकड़िया ताल के पास जा रहे मजदूरों ने पकड़ियाताल में एक लावारिस पैर दिखाई दिया. जिसे देख हो हल्ला मचा और ग्रामीण इकट्ठा होने लगे. मृतक की उम्र तीस वर्ष के आसपास नीले रंग का लोअर और क्रिम कलर का शर्ट पहने हुआ था. पुलिस ने पहचानने के लिए आसपास के गांवके जुटे लोगों से पहचान कराने की कोशिश की. लेकिन पहचान नही हो सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’