

सिकन्दरपुर (बलिया)। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत मनियर कस्बा में छापेमारी की. छापेमारी में तीन लोगों के खिलाफ मनियर थाने पर प्राथमिक दर्ज करने के लिए नामजद तहरीर दी गई. पुलिस संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है. विद्युत उपखंड अधिकारी (एसडीओ) बांसडीह सत्य प्रकाश मिश्र व अवर अभियंता (जेई) मनियर चन्दन कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों की एक टीम द्वारा कस्बा के चांदू पाकड़ निवासी अजीत कुमार शर्मा, हीरा राजभर व गोपाल शर्मा को विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मनियर थाने में नामजद तहरीर दी. तीनों आरोपियों के खिलाफ मनियर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है. विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
