नई दिल्ली। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आनंद विहार से छपरा और श्रीगंगानगर- ब्यास के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
आनंद विहार से छपरा स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन आनंद विहार से (05116) बुधवार को शाम 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.20 बजे छपरा पहुंचेगी. पंद्रह श्यनयान, दो सामान्य श्रेणी वाली यह ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, रसड़ा, बलिया स्टेशन पर ठहरेगी.
श्रीगंगानगर- ब्यास के बीच भी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04781 श्रीगंगानगर-ब्यास स्पेशल 31 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे श्रीगंगानगर से चलेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04782 ब्यास से 2 सितंबर को दोपहर 1:20 बजे चलेगी. मार्ग में यह ट्रेन अबोहर, मलोट, भठिंडा, रामपुरा फूल, बामला, धूरी और मलेरकोटला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.