सहतवार(बलिया)। सहतवार पोस्ट आफिस में आये दिन आधार कार्ड मशीन खराब होने से आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
सहतवार पोस्ट आफिस मे आधार कार्ड बनाने वाली मशीन लगभह बीस पच्चीस दिनों से खराब पड़ी है. आधार कार्ड बनवाने के लिए रोज 25-30 की संख्या में लोग आते हैं और मशीन खराब होने के चलते वापिस लौट जाते हैं. पोस्टआफिस के कर्मचारियों से पूछने पर पता चलता है कि मशीन खराब है. बनने गया है. पोस्टआफिस के कर्मचारियो द्वारा तीन सप्ताह से यही कहा जा रहा है. बच्चों का एडमिशन कराने, बैंक से पैसा निकालने या किसी काम के लिए आज कर्मचारियों द्वारा पहले आधार कार्ड ही माँगा जा रहा है. परेशान लोगों ने यहां की मशीन जल्द ठीक कराने की मांग की है .