अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है देश: रिजवी

स्वर्गीय धर्मदेव तिवारी की 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर “समाजवादी राजनीति में नौजवानों की भूमिका” विषयक विचार गोष्ठी

सिकन्दरपुर(बलिया)। माल्दा में स्वर्गीय धर्मदेव तिवारी की 19 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर “समाजवादी राजनीति में नौजवानों की भूमिका” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिस परिचर्चा में समाजवादी राजनीति में नौजवानों की क्या भूमिका हो और वर्तमान में लोकतंत्र पर बढ़ते खतरे और समाजवादी आंदोलनों में स्वतंत्रता आंदोलनों से शुरू करते हुए आपातकाल के बाद संपूर्ण क्रांति के नौजवानों की भूमिका आदि विषयों पर विस्तृत पर चर्चा हुई.

पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है. सत्ता पूंजीपतियों के हाथों सौंप दी गई है. समाज में गैरबराबरी अपने चरम पर है. इस स्थिति में समाजवादी आंदोलन के द्वारा ही वस्तुस्थिति परिवर्तन किया जा सकता है.

पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि समाजवादी आंदोलनों के समकालीन नेतृत्वकर्ता अखिलेश यादव पूरे देश की उम्मीद बने हुए हैं. पूरा देश उम्मीद के साथ उनकी तरफ देख रहा है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सनातन पांडेय, मदन राय, रामजी यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, रमेश साहनी, खुर्शीद आलम, सत्य प्रकाश पाण्डेय, सुरेश, राज किशोर यादव, अमित तिवारी, सुमन्त तिवारी, कृष्ण यादव, शिवजी तिवारी, नाजिर रफत, जितेश वर्मा, रोहित वर्मा
अभिषेक तिवारी आदि रहे. अध्यक्षता रमाकान्त तिवारी व संचालन अली अहमद संगम ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE