प्रधान ने भूजल की फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने का किया आह्वाहन

दुबहड़(बलिया)। जल ही जीवन है. जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. इसलिए जल को फिजूल खर्च होने से बचाएं. जितना हो सके उतना ही जल खर्च किया जाए.

उक्त बातें हैं अगरौली दोपही के प्रधान मोहन दुबे ने बुधवार के दिन अपने आवास पर युवा मंडल की बैठक में कहीं. उन्होंने गांव के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरीके से भूमिगत जल को फिजूल खर्च किया जा रहा है, यह आने वाले भविष्य के लिए ठीक नहीं है. इसलिए युवाओं को जल बचाने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करना होगा. ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को जल की समस्या से जूझना ना पड़े. इस मौके पर प्रमोद उपाध्याय, पवन कुमार, राजेश यादव, रविंदर यादव, आनंद सिंह, गुप्तेश्वर गुप्ता, नन्हे राम, रमेश, दीनानाथ, मिन्टू, छोटे प्रसाद, दीपक आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’