

दुबहड़(बलिया)। बुलापुर (अखार) गांव में रविवार के दिन सैकड़ो ग्रामीणों की बैठक गाँव के बागीचे में आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने इलाके के कुशल मंगल हेतु आगामी 17 जुलाई को बुलापुर गांव में विशाल काशीनाथ बाबा के पूजन उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. जिसकी सफलता के लिए बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा कर की गयी. पूजा की सफलता के लिए गांव के युवाओं के ऊपर अलग अलग समितियां बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक में ही निर्णय लिया गया कि काशीनाथ बाबा के इस विशाल पूजन में क्षेत्र और जवार के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रुप से रमाशंकर चौधरी, जवाहरलाल यादव, शिवजी यादव, पारसनाथ चौरसिया, राजेश यादव, भुवाली यादव, हीरालाल चौरसिया, धनजी चौरसिया, हरेराम पांडेय, विजय यादव, रामचन्द्र यादव, अजय यादव, अवधेश यादव, सिंटू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. अध्यक्षता रामाशंकर चौधरी तथा संचालन शिक्षक राजेश यादव ने किया.
