खनन माफियाओं ने जिला खनन अधिकारी को दी सर्द चेतावनी, भाग जाओ नहीं तो…

बलिया। जिले में तैनात जिला खनन अधिकारी डॉ. योगेंद्र भदौरिया को खनन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी है. इससे प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. धमकी मिलने के बाद फेफना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

शुक्रवार को अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी डॉ. योगेंद्र भदौरिया सागरपाली घाट पर पहुंचे. वहां खनन माफियाओं ने उन्हें घेर लिया. खनप माफियाओं ने उन्हें धमकी दी और चेतावनी भी दी. माफियाओं ने उनसे कहा, ‘बलिया से भाग जाओ, नहीं तो जान से मारे जाओगे.’

डॉ. भदौरिया ने स्थिति की नजाकत को भांपते हुए चुप रहना ही उचित समझा. वह वापस लौटकर फेफना थाने में इस घटना की लिखित तहरीर दिए. पुलिस ने खनन ऐक्ट की धारा 353, 504, 506 (आईपीसी) के तहत अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच की जा रही है.

उधर लाख रुकावटों के बावजूद जनपद के पूर्वी इलाके के शिवपुर, सतीघाट व बहुआरा घाट पर लाल बालू का आना अबाध जारी है. यहां के लाल बालू तस्करों की पैठ सत्ता में इतनी गहराई तक है, जिसका अन्दाजा सिर्फ इतने से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उनका रास्ता रोकने की हिमाकत नहीँ कर पाते, सो लाभ का रास्ता अख्तियार करना ही भलाई समझते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’