जीत की खुशी में सपा कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, मनाई खुशी

सिकन्दरपुर(बलिया)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नूरपुर विधानसभा सीट व कैराना सीट पर पर हुए उपचुनाव में गठबंधन ने जीत हासिल कर ली है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को मात दे दी है. जबकि कैराना में गठबंधन के प्रत्याशी के विजयी हैं. समाजवादी पार्टी में जश्न का माहौल हो गया.

देखते ही देखते सैकड़ों समाजवादी पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन पर पहुंचने लगी. इस दौरान ढोल नगाड़ों पर कई कार्यकर्ता सड़क पर डांस करते नजर आए. कुछ नारेबाजी से जीत की आवाज बुलंद करते नजर आए. वहीं आतिशबाजी कर अपने जीत के जश्न को मनाया. इस दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, रामजी यादव, अनंत मिश्रा, रामवचन यादव, इमरान अहमद, जितेश वर्मा, विशाल यादव आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE