आंधी पानी के दौरान नहर में गिर कर अधेड़ की मौत

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत रविवार की रात आई तेज आंधी और पानी के बीच नहर मे गिरने से हो गई. इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई. जब शौच जाने के लिए लोग उधर से गुजरे तो देखा कि कस्बा निवासी छोटेलाल राजभर(45) पुत्र रमई राजभर नहर मे गिरे मृत पड़े थे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कहीं से घूम कर लौट रहे छोटेलाल प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक के समीप नहर पुलिया पर बैठ गया. होगा थोड़ी देर के बाद उसे नींद आ गई होगी. इसके बाद आधी रात को आई तेज आंधी पानी के बीच घबराहट मे घर जाने के लिए उठा होगा कि वह तेज हवा के झोंकों से वह पुल के नीचे गिर पड़ा होगा. जहां ईंट के छोटे छोटे टुकड़े काफी संख्या मे पड़े थे. चोट लगने से वह बेहोश हो गया और आंधी पानी मे रातभर वह उसी तरह पड़ा रहा. सुबह जब लोग पुलिया से होकर आ-जा रहे थे तो किसी की नजर पुलिया के नीचे गयी. वहां छोटेलाल को गिरा देख उसे उठाने के लिए लोग उसके पास गये तो जरूर पर उसकी रात में मौत हो गई थी. परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने इसकी सूचना थाना सुखपुरा को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया. पुलिस इस घटना को संदिग्ध मांग रही है. वैसे परिजनो ने इस हादसे की जानकारी हल्का लेखपाल से लगायत तहसील प्रशासन को भी दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’