सहतवार(बलिया)। नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में देश की आधी आबादी को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रयास करते हुए विकास खण्ड रेवती के सहतवार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर एक त्रैमासिक ब्यूटीशियन कौशल विकास का प्रशिक्षण 30 महिलाओं को प्रदान कराया. जिसका सत्र समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ समपन्न किया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बलिया के जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र की युवा वर्ग की बालिकाओं को उनके रुचि के अनुसार उनके हुनर का विकास करने तथा उनके कौशल को तराशने के लिए एक प्रयास करना है. जिससे कि महिला वर्ग शिक्षा के साथ साथ आर्थिक विकास में सहभागी बन समाज मे अपना अच्छा सम्मान प्राप्त कर सके.
उन्होंने कहा कि जब तक देश की 50 प्रतिशत आबादी को सामाजिक एवं शैक्षिक विकास के साथ साथ आर्थिक विकास के क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़ा नही किया जाएगा, तब तक वो अपने अधिकारों का सही प्रयोग नही कर सकेंगी. कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य जनार्दन दुबे ने कहा कि जब तक महिलाएं शिक्षित नही होंगी, तब तक उनका शोषण होता रहेगा. उन्हे भी पुरुषों की तरह समान्य शिक्षा के साथ ही टेक्निकल एवं कौशल परख प्रशिक्षण शिक्षा हासिल करना जरूरी है. तभी समाज एवं राष्ट्र की तरक्की होगी. इस मौके पर प्रशिक्षिका कुमारी सुनीता यादव ने 3 माह में दिए गए प्रशिक्षण के बारे विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर जिला युवा समन्यवक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए. अंत में विकास खंड रेवती के राष्ट्रीय युवा समन्यवय अंकु गुप्ता ने सभी को आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुमारी पूजा, दिव्या, सोनी नीतू के साथ साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे.