विधायक ने कहा वह हमारे क्षेत्र की बेटी है तो मेरी बेटी है, हर स्तर पर उसको न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगें
http://https://youtu.be/0aaSwD0nOdA
बैरिया(बलिया)। भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह मोबाइल पर तीन तलाक मामले में पीड़िता शगुफ्ता के साथ खड़े होने की बात कही है. चेतावनी दी है कि शगुफ्ता के पति जावेद व ससुर इकबाल उसे ससम्मान अपने घर ले जांय, नहीं तो प्रतिकार झेलने को तैयार रहें.
विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि मैं बैरिया विधान सभा के पांच लाख लोगों का प्रतिनिधि हूँ, ऐसे मे मेरे इलाके की बेटी शगुफ्ता मेरी बेटी है. मैं उसके सेना के जवान जावेद व ससुर इकबाल को चेतावनी देता हूँ कि वह अपनी बहू को सम्मान के साथ अपने घर ले जाय और आदर्श बहू की तरह रखे, अन्यथा की स्थिति में वह सामाजिक, धार्मिक व संवैधानिक तीनों तरह से प्रतिकार झेलने को तैयार रहे.
लखनऊ से विधायक के वापस लौटने के बाद शगुफ्ता के पिता छोटक उनसे मिले और सारी बातें बता कर मदद की गुहार लगाई. विधायक शगुफ्ता व उसके पिता को मंगलवार को साथ ले जाकर पुलिस अधीक्षक से मिलने का आश्वासन दिए. विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि दो जिन्दगियों का मामला है. मैं चाहूँगा कि मामला सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सुलझ जाय. अन्यथा की स्थिति में शगुफ्ता के ससुराल मे जो उसके साथ मारपीट हुई है, जो दस लाख रूपए व स्विफ्ट कार की मांग की गई है. जो प्रेम प्रपंच का नाटक हुआ है सबके लिए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. सामाजिक तौर पर भी राय ली जाएगी. विधायक ने इस मामले में वायु सेनाध्यक्ष को पत्र लिखने तथा शगुफ्ता व उसके पिता को लेकर मिलने की बात भी कही. कहा कि शगुफ्ता को लेकर उसे न्याय दिलाने के लिए हर तरह से उसके साथ खड़ा हूँ.