बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप से करीब सौ मीटर उत्तर हाइवे पर एक व्यापारी को गोली मारकर बदमाशों ने एक लाख से अधिक रुपये लूट लिया. पुलिस ने व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी रामगोविंद राम तैल घी का व्यापारी है. वह शुक्रवार को सुबह बैरिया, रानीगंज आदि बाजारों में अपने साथी के साथ तगादे पर आए थे. शाम को अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से वह तगादा करके वापस जिला मुख्यालय जा रहा था कि गहलौत बस्ती और भरसौता पेट्रोल पंप के बीच में एक मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया. वे नहीं रुके तो उनके ऊपर गोली चला दिया. गोली उसके पैर में लगी और व्यापारी वहीं घायल होकर सड़क किनारे गिर गया. बाइक सवार बदमाश व्यापारी की बाइक की डिक्की से सारा पैसा लेकर फरार हो गए. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी परमानंद द्विवेदी ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया.