सूप पीटकर फूलन सेना ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

तहसीलदार के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त
बलिया। फूलन सेना जिला इकाई के तत्वावधान में दबंगों द्वारा भूमि अधिग्रहण हत्या एवं जिला चिकित्सालय बलिया के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन दूसरे तीसरे बुधवार को जारी रहा. अनशनकारियों ने सूप पीटकर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन एवं भाजपा सरकार के खिलाफ जिला प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. अनशनकारियों ने पूर्वांचल के निषादों से अपील किया कि भाजपा सरकार में निषादों की दुर्गति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

गोरखपुर उप चुनाव में भाजपा को हराने की उद्देश्य से गोरखपुर चले और गोरखपुर चलकर साम्प्रदायिकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की काम करें.

सदर तहसीलदार के आश्वासन पर देर सायं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. अनशन पर तारकेश्वर चौरसिया, मु. अफताब, रमाशंकर राय, नथूनी ब्यास, रविन्द्र निषाद, बिहारी साहनी, जयराम, मुन्ना, अवधबिहारी, छांगुर साहनी, स्वामीनाथ, रामपृत, लक्ष्मण, शिवकुमारी, हीरा मोती आदि रहे. अध्यक्षता द्वारिका बिंद व संचालन प्रेमशंकर वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’