होली की छुट्टी से पहले बच्चों की सभा, जानकारी के साथ दिए गए निर्देश

बैरिया (बलिया)। राधिका विलास विद्या मंदिर में होली की छुट्टी दिए जाने से पूर्व एक सभा हुई. जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को को होली पर्व के पौराणिक, सामाजिक व वर्तमान के व्यावहारिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही साथ होली पर प्राकृतिक रंगों के प्रयोग, अगर कोई रंग से परहेज करना चाहता है तो उसे आदर सहित अबीर का टीका लगाकर आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया.

विद्यालय में छात्र छात्राओं को विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिन लोगों के घरों के आस पास मुसलमान परिवार के लोग हैं अगर वह हंसी खुशी आपके साथ होली खेल रहे है तो उनके साथ भी होली जरूर खेलें. लेकिन इसी दिन उनके जुमे का नमाज भी है. यह उनके विशेष उपासना का समय होता है. ऐसे मे उनके नमाज के समय के एक घंटा पहले से एक घंटा बाद तक किसी भी हाल मे उन पर रंग अबीर न डालें, ऐसा करने के लिए अपने घर परिवार के लोगो व साथियो को भी प्रेरित करें. सभा की समाप्ति पर सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाए और गुरुजनो से आशीर्वाद ग्रहण किए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’