ज्ञानकुंज एकेडमी की पत्रिका “तरंग” का लोकार्पण

सिकंदरपुर(बलिया )। क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशीबाज़ार के नव प्रकाशित पत्रिका तरंग का लोकर्पण विद्यालय की प्रिंसिपल सुधा पांडेय ने ससमारोह किया. समारोह में विद्यालय परिवार के सदस्यों सहित इलाके के बुद्धजीवियों ने भाग लिया.

मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि पत्र पत्रिकाएं बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं. तरंग पत्रिका विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों की साहित्यिक रचनाधर्मिता की अभिव्यक्ति का एक मंच है, साथ ही यह विद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक कलात्मक प्रस्तुति का माध्यम भी है. बताया कि विद्यालय प्रबंधन विद्यालय परिसर के पूरे वर्ष की गतिविधियों का लेख – जोखा तरंग पत्रिका के माध्यम से समाज के के समक्ष प्रस्तुत करता है. जिससे कि लोग मूल्यांकन कर सकें. आशा व्यक्त किया कि ये अपने क्रियाकलापों के सामाजिक मूल्यांकन में खरा उतरेगा. प्रबंधक डीएन सिंह ने कहा कि ज्ञानकुंज का अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के मामले में पूर्वांचल में एक अलग ही स्थान है. इसकी सहज प्रस्तुति तरंग के माध्यम से अभिव्यक्त होती है. पत्रिका के प्रधान संपादक अरविंद यादव ने उसके प्रकाशन में सभी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया. अध्यक्षीय संबोधन में ज्योति स्वरूप पांडेय ने कहा कि ज्ञानकुंज एकेडमी का सौभाग्य है कि उसका परिसर साहित्यिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है. शीला सिंह, प्रियंका तिवारी, लक्ष्मण चौहान, दिलीप पांडेय, नीरज उपाधयाय आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’