दो जगहों पर छापेमारी, स्कूल प्रबंधक समेत ग्यारह हिरासत में

सादी, हल की हुई कापियां, पेपर व साल्वर रंगे हाथ पकड़े गए

रसड़ा (बलिया)। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित मंगलवार को हाईस्कूल गणित विषय की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान स्थानीय पुलिस व एसटीएफ ने दो जगहों पर छापेमारी कर स्कूल प्रबंधक समेत ग्यारह लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गयी है. इस मौके से 36 साल्व व सादी कापियों के साथ सात बाइक एवं चार साइकिलों को भी कब्जे में लिया. बरामद सभी कापियों को जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की देखरेख में सील कर प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है.

मौके पर डीआईओएस सहित अन्य अधिकारी अभी भी इस मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. इस कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप मचा है.
प्रदेश सरकार की नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के दावों को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ लगा हुआ है. बावजूद नकल माफिया अपना ट्रेड बदलकर अपने मंसूबे को कामयाब बनाने में जुटे रहे. इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई के बाद सामने आया. जहां सामूहिक रूप से क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव स्थित बालेश्वर इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक के मकान के एक कमरे में कई साल्वरों द्वारा कापियां लिखे जाने की गोपनीय सूचना पर स्थानीय पुलिस, एसटीएफ व शिक्षा विभाग उड़ाका दल की टीम ने छापा मारा. मौके से स्कूल के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोग कापियां साल्व करते पकड़ लिये गए. पुलिस ने इनके पास से 14 लिखी कापियों के साथ 19 अन्य सादी कापियां व नकल सामग्री, एक गणित का प्रश्नपत्र भी बरामद किया.

हिरासत में लिए गए युवक कोतवाली क्षेत्र के सराय भारती निवासी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र मुक्तिदेव यादव, शैलेंद्र कुमार यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव, सत्येंद्र यादव पुत्र यादव यादव शाहमुहम्मदपुर निवासी शिवानंद भारती पुत्र छोटेलाल केन्द्र व्यवस्थापक रामजीत यादव पुत्र जगदीश यादव, जगदीश यादव पुत्र बालेश्वर यादव को हिरासत में ले लिया. इसी प्रकार क्षेत्र के रौराचवर गांव स्थित पहले से डिबार किये गये स्व. धर्मदेव आदर्श इंटर कालेज पर भी छापेमारी की गयी. जहां एक दर्जन के संख्या में युवक कापियां साल्व करने की सूचना थी. लेकिन यहां पर किसी प्रकार भनक मिलते ही कुछ तो भागने में सफल रहे, जबकि पांच को पकड़ लिया गया. इनके पास से तीन साल्व कापी बरामद की गयी. हिरासत में लिये गये युवक गड़वार थाना के असनवार निवासी मंटू यादव पुत्र परशुराम यादव, धर्मापुर निवासी गोपालजी यादव पुत्र वीरेंद्र यादव, बिहार छपरा के थाना कोपा ओरा बुझिया निवासी अभय चौधरी पुत्र नवल किशोर चौधरी, कोतवाली क्षेत्र के गांव रौराचवर निवासी प्रबंधक अनिल कुमार यादव पुत्र रघुनाथ यादव को हिरासत में ले लिया.

नकल में लिप्त विद्यालयों की रद्द होगी मान्यता: जिलाधिकारी

क्षेत्र में दो जगहों पर नकल माफिया गिरोह द्वारा गोपनीय ढंग से कापियां लिखे जाने के मामले का पर्दाफास करने के उपरान्त कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रौराचवर से बरामद कापियों के बारे जांच पड़ताल किया जा रहा है. दोषी विद्यालय भी बख्शा नहीं जायेगा. दोषी विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक को भी मामले में निरूद्ध किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि आरोपित सभी विद्यालयों की मान्यता रद्द कर गैंगेस्टर व अन्य गंभीर कार्रवाईयां की जायेगी. ताकि ऐसे गिरोहों के फन भविष्य में भी उठ न सके. उन्होंने इस कार्रवाई पर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने पूर्णरूप से नकल माफियाओं की नकेल कस रखी है.

अधिकारीद्वय ने समाज के प्रबुद्धवर्ग व आम लोगों से भी शासन के इस नकलविहीन परीक्षा के पवित्र मिशन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’