कृष्णकांत पाठक बने अध्यक्ष अरुण कुमार सचिव

मंगल पांडे विचार मंच की वार्षिक कार्य समिति का सर्वसम्मत से हुआ चुनाव

दुबहड़ (बलिया)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध संस्था मंगल पांडे विचार मंच के वर्ष 2018 – 19 के पदाधिकारियों का चुनाव मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में रविवार के दिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. बैठक में मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष पद पर कृष्णकांत पाठक को दुबारा सर्व सम्मति चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर डॉ हरेंद्र नाथ यादव, सचिव पद पर अरुण कुमार साहू, उपसचिव नितेश पाठक, कोषाध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक गणेशजी सिंह के अलावा नफीस अख्तर, अजीत पाठक, राजू मिश्र, रणजीत सिंह, अंजनी सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विवेक सिंह, आदि लोग कार्यकारिणी समिति के सदस्य सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए. बैठक के दौरान सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडे जी ने अंग्रेजों के खिलाफ हुंकार भर कर अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा भारतवासियों को दी थी. उनके विचारों को जीवंत रखने के लिए मंगल पांडे विचार मंच सदैव इस दिशा में कार्य करता रहेगा. उन्होंने उपस्थित सदस्यों को विश्वास दिलाया कि मंगल पांडे विचार मंच शहीदों के सम्मान तथा उनके परिजनों के जीवन यापन की स्थिति का अध्ययन करते हुए सरकार से समुचित सुविधा दिलाने की क्षेत्र में भी आगे कार्य करता रहेगा. बैठक में मुख्य रुप से विवेक सिंह, जितेंद्र राय, शिवनाथ यादव, उमाशंकर पाठक, सुशील द्विवेदी, विमल पाठक, डॉक्टर सुरेशचंद्र प्रसाद, बब्बन विद्यार्थी, मोहन सिंह, पतिराम खरवार, विद्याचंद्र साहू, अख्तर अली आदि लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता कृष्णकांत पाठक संचालन रंजीत सिंह ने किया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’