सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक की गई. जिसमें क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, तहसीलदार सिकंदरपुर आलोक कुमार, एसएचओ सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर देवेंद्र नाथ दुबे आदि मौजूद रहे.
शिवरात्रि के दिन निकलने वाले शिव बारात के मार्गों की चर्चा करने के बाद जुलूस के सदस्यों को सख्त चेतावनी दी गई की जुलूस में किसी भी प्रकार की अराजकता ना हो. एसएचओ सिकंदरपुर ने सख्त निर्देश दिया कि जुलूस में किसी भी प्रकार के उदंड व्यक्ति को शामिल न किया जाए. जिससे कि जुलूस का माहौल खराब हो. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रयाग चौहान, अहमद अंसारी, खुर्शीद आलम, राजन वर्मा, मुमताज खान, मनोज मोदनवाल, बब्बन ठठेरा, लाल बच्चन प्रजापति, बलू मास्टर, उमेश चंद प्रसाद, गौरी वर्मा, केदारनाथ यादव आदि मौजूद रहे.