नगरा पुलिस ने 50 लाख का अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ा

नगरा (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने लगभग 50 लाख रूपए की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक बड़े रैकेट को बेनकाब करने का दावा किया है.
थानाध्यक्ष नगरा आरडी तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली की 1 व्यक्ति ट्रक संख्या एचआर 38 क्यू 0532 से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब लाकर विंध्याचल के घर पर खड़ी किया है. थानाध्यक्ष नगरा अपनी टीम के साथ बिहारा-हरपुर के पास ट्रक के आने का इन्तजार करने लगे. रात करीब 11.15 बजे सामने आ रही ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक ट्रक को न रोक कर गाड़ी की गति और बढ़ा दिया. पीछा कर पुलिस ने ट्रक को रोक, तलाशी लिया तो 117 बोरी में 234 पेटी में 6960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की (फॉर सेल इन हरियाणा) बरामद हुई. अभियुक्त विंध्याचल पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी बिहारा-हरपुर थाना नगरा बलिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 272, 273 अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया. इस मामले में पुलिस ने और दो लोगों पर मुकदमा किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE