
रेवती(बलिया)। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन शुक्रवार को पशुपालन विभाग बलिया द्वारा क्षेत्र के दतहां स्थित हाई स्कूल प्रांगण में किया गया. शिविर के दौरान पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा करीब 170 पशुओं का परीक्षण करने के साथ ही दवायें दी गई. आरोग्य शिविर का शुभारंभ बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने फीता काटकर किया. बैरिया विधायक ने कहा कि बलिया जनपद में सबसे ज्यादा पशु दतहां क्षेत्र में पाले जाते हैं. कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य बोध का पालन करें तो कहीं कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब जिले के अधिकारी सातों विधानसभा में महीने में एक-एक बार भ्रमण कर ले. अधीनस्थ स्वतः ही गतिशील हो जाएंगे. अंत में उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि क्षेत्र से अवैध शराब अंत हो जाए. मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो जाए. इसके लिए किसानों को पशुपालन की तरफ भी विशेष ध्यान देना होगा.
कहा कि मनुष्य की आवश्यकता की भांति ही पशुओं की भी आवश्यकताएं होती है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी द्विवेदी ने कहा कि अपने जनपद में यह पहला आरोग्य शिविर लगा है. पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर डा. संजय श्रीवास्तव, डा. ज्ञान प्रकाश, डा. चंद्रकांत सिंह, डा. एसके वैश्य, डा.मंतराज यादव,डा. इनाम अशरफ सिद्दीकी,अरविंद श्रीवास्तव, राधेश्याम विश्वकर्मा, सर्वेश यादव,रविंद्र जी,आदि लोग मौजूद रहे. स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा.ओम प्रकाश प्रजापति ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.