

बैरिया(बलिया)। सन्त सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेला में अब खरीददारी तेज हो गई है. दूर दराज से आये दुकानदार इस साल के मेला व्यवस्था से काफी खुश है.
मेला प्रबंधन द्वारा इस साल लकड़ी के फर्नीचर, पलंग आदि तथा बक्सा, आलमारी के लिए मेला परिसर के दक्षिण जगह लेकर वहीं बसाया है. ऐसे मे पिछले वर्षों की भीड़ भाड़ के बजाय एक किनारे लोग लकडी के सामान व बक्सा आदि खरीद कर आराम से भीड़ के बाहर से ही निकल जा रहे है. इस इलाके मे जमकर खरीद विक्री हो रही है.

परम्परा में एक बजट विद्यार्थियों का भी
धनुषयज्ञ मेला मेें मेला परिसर के आसपास के जमीन वाले किसानों को मेला से अपने विद्यार्थी बच्चों के लिए भी आय हो जाती है. दर असल कई दशक से मेला की ओर इब्राहिमाबाद, रानीगंज चौक व कोटवां गांव से आने वाले रास्ते के किनारे जिन लोगो की जमीन पड़ती है, वो लोग अपनी जमीन पर साइकिल, मोटरसाइकिल, जीप कार स्टैंड बनवा देते है. जिसकी देखभाल उनके परिवार के बच्चे ही करते हैं. मेला काल मे साइकिल स्टैंड से होने वाली आय से अपने बच्चों के लिए किताब, कापी, बस्ता, साइकिल व वस्त्र आदि की खरीददारी करने की परम्परा बहुत दिनो से चल रही है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
शुक्रवार को धनुषयज्ञ मेला मे काफी भीड़ रही. सुबह से ही पुलिस विभाग व मेला प्रबंधन के पूर्व प्रधान गौरीशंकर प्रसाद, राजन सिंह, मंगल मिश्र, हृदयानन्द सिंह, रामलक्षण सिंह, मिथिलेश सिंह, मुन्ना सोनी, संदीप गुप्त संजू, रौशन गुप्त आदि लोग तत्पर रहे.
मेला आगामी 18 दिसम्बर तक चलेगा. ऐसे में मेले की चलाचली की बेला में खूब भीड़ उमड़ रही है.
