धूमधाम से हुआ शपथ ग्रहण समारोह

सहतवार(बलिया)।  सहतवार नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सहतवार नगरपंचायत स्थित बड़े पोखरे पर बड़े धूमधाम के साथ किया गया.

उपजिलाधिकारी बाँसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता सिंह को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. लोगो के मनोरंजन के लिए आये दीपक दिलदार ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया था.
सभासद संजूदेवी, ऊषा सिंह, संजय पाण्डेय उर्फ बब्लू, राजेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना, पूनम देवी, राजकुमार गुप्ता, दयाशंकर, चांंदनी देेेवी, जवाहर प्रसाद, योगिन्द्र सिह, राहुल यादव, हीना परवीन, आशीष सोनी, विक्रान्त सिह को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी.
उपजिलाधिकारी बाँसडीह अनिलकुमारचतुर्वेदी ने कहा कि अध्यक्ष एवं सभासदो को जनता नगर की विकास के लिए चुनती है. नगरपंचायत सहतवार का विकास कैसे हो, आप सभी लोगो को मिलकर कर एक दूसरो की सहयोग से करना है. हमे आशा ही नही पुरा विश्वास है आप सभी का सहयोग सराहनीय रहेगा.


नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद सरिता सिह ने सभी सभासदों को माल्यार्पण करने के बाद कहा कि यह नगरपंचायत आप सभी का है. नगर पंचायत सहतवार का विकास कैसे हो आप लोगो के निर्णय और आप सभी के सहयोग से ही होगा. जिससे आदर्श नगर पंचायत का कार्य में चार चांद लगे. इसके लिए नगर पंचायत वासियों का आभार जताया. श्री चैन राम बाबा समाधि स्थल के मठाधीष राजेश्वर दास जी ने अध्यक्ष एवं सभासदो को आशीष प्रदान किया. इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ओझा, शिवशंकर यादव, सीओ बांसडीह अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह नेता, सन्तोष सिंह, दिलराज सिंह, बब्बू सिंह, बब्लू सिंह प्रधान, टीपी सिंह, बरमेश्वर सिंह, निर्भीक नारायण सिह, राणा सिंह, टुन-टुन सिंह, कमलेश गुप्ता, हरिशंकर पाण्डेय, शिव शंकर पाण्डेय, डा.शम्भूनाथ सिंह आदि शामिल रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE