बाबा चुपशाह वारसी के मजार पर उर्स 28 को 

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के दादा के छपरा अखार स्थित बाबा चुपशाह वारसी की मजार पर लगने वाला उर्स का मेला इस वर्ष 28 नवंबर को लगेगा. यह जानकारी उर्स इंतजामिया कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता हाजी मोहम्मद अजहर हुसैन एवं अख्तर अली वारसी ने दी. बताया कि कौमी एकता की मिसाल के रूप में जाने जाने वाले बाबा चुप शाह वारसी की मजार पर इस वर्ष मिला दे पाक, कुरान ख्वानी, मज्लीसी कव्वाली, चादर पोशी आदि का कार्यक्रम संपन्न होगा. ज्ञात हो कि बाबा के मजार पर लगने वाले इस उर्स में पूरे जनपद से लोग इकट्ठा होते हैं. ऐसी मान्यता है कि बाबा के मजार पर चादर चढ़ाने वाले लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस मौके पर बाबा के मजार पर बिशाल मेला भी लगता है. यह मेला उर्स कमेटी के सदर समीउल्लाह अंसारी एवं दादा के छपरा के प्रमुख नागरिक गोगा पाठक की देखरेख में लगाया जाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’