![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुखपुरा (बलिया)। समीपवर्ती गांव अपायल मेें शनिवार को ऐतिहासिक महाबीरी झंडा समारोह के क्रम रामभक्त हनुमान जी की शोभा यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली. जो पूरे गांव का भ्रमण करने के बाद हनुमान मंदिर पर आकर खत्म हुई. इसके पूर्व गांव के तीन स्थानों पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान ब्राम्हणों ने हनुमान जी का पूजन किया. इन तीनों स्थानों से अलग-अलग रथों पर हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गयी. जो बाद मे एक यात्रा मे समाहित हो गयी. गांव के प्रत्येक मार्ग से होकर शोभा यात्रा गुजरी स्थान-स्थान पर लोगों ने जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही, हनुमान जी का पूजन किया. लगभग 80 वर्षों से आयोजित इस समारोह कि परम्परा रही है कि गांव के सभी घरों मे चाहे वह छोटा हो या बड़ा प्रसाद के रुप मे रोट बनता है, और हनुमान जी के पूजन पर प्रसाद के रुप मे रोट का सभी अपने घर के सामने पहुंचे रथों पर विराजमान हनुमान जी भोग लगाते है. यह परम्परा आज भी कायम है. इस परम्परा का ही परिणाम है कि गांव मे आज के दिन सभी अपना मतभेद व मनभेद मिटाकर समारोह मे पूर्ण मनोयोग से शामिल होते हैं. आयोजन की सफलता मे पारस गुप्ता, शम्भू गुप्त, सुनील प्रजापति, रामकृष्ण वर्मा, चंद्रमा प्रसाद, अरविंद कुमार, अभय सिंह, रविंद्र नाथ, विजय सिंह, शशिकांत, विनीत कुमार, प्रवीण सिंह, रविकांत,चंद्रकांत का विशेष योगदान रहा.