10वीं और 12वीं की परीक्षा में 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सत्र 2018 की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा कर दी. हाईस्कूल और इंटर दोनों की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ होगी. कक्षा 10 की परीक्षा 22 फरवरी तक और कक्षा 12 की 10 मार्च तक चलेगी. परीक्षा दोनों पालियों में होगी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 1990 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि इतनी जल्दी परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा की जा रही है. कक्षा 10 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम सवा 5 बजे तक होगी.
इन जिलों में मिलेंगीं क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं
सचिव ने बताया कि सादी उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी और उनके अनुचित ढंग से प्रयोग किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 50 संवेदनशील जिलों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं प्रयोग किए जाने की व्यवस्था रहेगी. इन जिलों में अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, इलाहाबाद, आजमगढ़, देवरिया, बलिया, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, मेरठ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, कौशाम्बी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, महाराजगंज, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, सुल्तानपुर, भदोही, संत कबीरनगर, बरेली, जेपी नगर, बिजनौर, उन्नाव, फैजाबाद, बहराइच, बस्ती और मऊ शामिल हैं.