रसड़ा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में पार्टी की पाँच नवंबर को लखनऊ में आयोजित पार्टी की स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गांधीजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी अतिदलितों, अतिपिछड़ों, शोषितों के अधिकारों के आंदोलन को धार देना शुरू कर दी है. योगी सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा करते हुये विरोधियो को चुनौती दी, कहा कि जो काम विरोधी चार साल में गरीबो के लिये नहीं किया वो हमने इतने दिनों में ही कर दिया. गरीब समाज के लोगो को शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि शिक्षा के बल पर ही समाज का उत्थान होगा. गरीबो को आह्वान किया कि अपना नाम गरीबी रेखा में दर्ज कराये जो अधिकारी नाम जोड़ने में हिला हवाली करे हमें सूचित करे. कार्यकर्ताओ को लखनऊ में आयोजित पार्टी की स्थापना दिवस में अधिक से अधिक लोगों को पहुचने का आह्वान किया. पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने गावों में आवास के नाम पर अधिकारीयो व प्रधानों से वसूली पर बाज आने को कहा. अधिकारियों को चेताया कि सपा बासपा की मानसिकता त्याग कर शासन की नीतियों को जनता तक पहुचाये. पूर्वांचल में सबसे गरीब जाति राजभर समाज को आवास के साथ साथ आवास की जमीन भी उपलब्ध कराने की मांग किया. इस मौके पर सालिक यादव, द्वारिका सिंह, सतीश श्रीवास्तव, बंगाली रावत, सुग्रीव राजभर, जगेसर राजभर, रुद्रप्रताप सिंह, दिनेश राजभर, बृजेश कनौजिया, धनु सिंह, संजय राजभर, परशुराम राजभर, डब्लू अंसारी, आदि लोगो उपस्थित रहे. अध्यक्षता रसड़ा विधान सभा अध्यक्ष अवधेश कुमार राजभर तथा संचालन डॉ श्री भगवान राजभर ने किया.