स्कूली वैन नहर में पलटी, बाल बाल बचे बच्चे

बलिया। मिड्ढ़ा स्थित एक निजी स्कूल की वैन कमांडर के धक्के से पलट गई. बताया जाता है कि वैन में 20 के करीब बच्चे सवार थे. एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हादसे की तसवीर जारी की है. इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं.

http://

मिड्ढा की स्कूली वैन छुट्टी के बाद करीब 20 बच्चों को लेकर उन्हें घर छोड़ने के लिए जा रहा था. इस बीच मुख्य सड़क पर पीछे से आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. देखते ही देखते बच्चों से भरी वैन बगल में स्थित नहर में पलट गई. नहर में पलटते ही बच्चों के चीख पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए. बच्चों को किसी तरह से ग्रामीणों ने बाहर निकाला. हादसे में बच्चों समेत ड्राइवर को हल्की चोटें आई है.



इसे भी पढ़ें – 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE