मक्के के खेत में मिली नवजात को मिला पालनहार

​रेवती (बलिया)। सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नं.9 स्थित सिंह कटरा के अहाते में लगे मक्के के बीच मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे के सफेद शर्ट में लिपटी नवजात बच्ची पायी गयी. सुबह महिलाएं वार्ड नं 9 में सिंह कटरा के अहाते के तरफ शौच करने गयी थी. तभी बाऊँड्री के अन्दर लगी मक्के के खेत से बच्ची की रोने की आवाज सुनायी दी. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर महिलाएं शोर मचाने लगी. कुछ लोग अहाते की बाऊँड्री फाँदकर मक्के के खेत में पहुँच गये. जहाँ सफेद शर्ट में लिपटी एक नवजात बच्ची रो रही थी.  लोग उठाकर सहतवार थाने ले आये. सहतवार पुलिस ने लिखा पढी कर बच्ची को पालन पोषण करने के लिए वही खेत के बगल में रहने वाले जगरनाथ पासवान पुत्र राजेश पासवान को सौंप दिया. वही वहाँ खड़ी औरतो का कहना है कि धन्य है वह कलयुगी माँ जो बच्ची को नौ माह अपनी कोख में रखकर पैदा होते ही अपने जिगर के टुकड़े को खेत में फेंक दिया. चर्चा रही कि अगर इधर महिलाएं शौच करने नही आती तो बच्ची को जानवर जिन्दा नही छोड़ते.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE